शनिवार, 10 अक्टूबर 2015

माँ की दुआ आई काम

विजेंदर कुमार के हरियाणवी मुक्के के आगे ढेर हुआ सोनी वाइटनिंग।आज अपना पहला प्रोफेशनल मैच खेल रहे हरियाणा के रहने वाले विजेंदर कुमार ने किसी को एहसास ही नही होने दिया कि वो जिंदगी में पहली बार प्रोफेशनल रिंग में उत्तर रहे हैं।विजेंदर कुमार ने बड़ी ही आसानी से हरा दिया सोनी वाइटनिंग को| मैच को बीच में ही रोक रेफरी को करना पड़ा विजेंदर कुमार को विजेता घोषित-विजेंदर के मुक्के के आगे मैच का वक्त खत्म होने से पहले ही चित हुआ पॉलैंड का रेसलर सोनी वाइटनिंग| माँ की दुआ आई काम-विजेंदर ने मुकाबले से पहले अपनी माँ से कहा था कि माँ चिंता मत करना बस दुआ करना,विजेंदर की जीत के बाद पूरे हरियाणा समेत देश में उत्साह का माहौल|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें