विदेशो से सिर्फ मैडल ही नहीं बहुए भी लेकर आ रहे है हरियाणा के छोरे,हरियाणा के गावँ में छाई विदेशी बहुए,प्यार के आगे हिंदी व अंग्रेजी भी नहीं बनी बाधा।हिंदी से पहले बोलने लगी हरयाणवी।
(सोनू शर्मा ) जहां हरियाणा देश का सबसे कम लिंगानुपात यानी कि प्रति 1000 मर्दों के पीछे 879 महिलाओं वाला राज्य है, वहीं बाल्टीमोर में आज काले रंग की महिला मेयर बनी हुई है, लेकिन इन सब बातों के बावजूद बाल्टीमोर की 33 वर्षीय लड़की चानिता डोविल रोबसन को कछवा गांव के 23 वर्षीय कम्प्यूटर इंजीनियर प्रवीण धनकड़ से शादी करने से कोई नहीं रोक सका।
अमरीकी सामाजिक कार्यकत्र्ता रोबसन और हरियाणवी लड़के का फेसबुक पर एक-दूसरे से प्यार हो गया और दोनों गत शुक्रवार परिणय सूत्र मेें बंध गए। ऐसा करके उन्होंने कई परम्परागत जीवन मूल्यों की उलटबांसी लगवा दी। चानिता न केवल आयु में प्रवीण से बड़ी है बल्कि वह एक नीग्रो महिला भी है।
धनकड़ एक पुलिस कांस्टेबल का बेटा है। उसका कहना है कि उसके पिता ने प्रारम्भ में इस शादी पर एतराज जताया था लेकिन जब मैं अपनी बात पर अड़ा रहा तो वह मान गए। विवाह की रस्म पूर्ण हिन्दू रीति-रिवाजों और सात फेरों सहित सम्पन्न हुर्ई।
चानिता विदेशी बहुओं के उस छोटे से लेकिन तेजी से बढ़ रहे कुनबे का अंग है जिन्होंने हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी मोहब्बत की तलाश की है। इस प्रक्रिया दौरान उन्होंने भारत के सबसे अधिक परम्परावादी समाजों में से एक की सीमाओं की भी थाह पा ली है।
जींद के गांव छतड़ के राष्ट्रीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी राजू पहलवान से शादी करवाने वाली कैलीफोॢनया की 35 वर्षीय जूना पोलाइन्स ने बताया ‘‘यहां कोई भी मुझे घूंघट निकालने को नहीं कहता।’’
(सोनू शर्मा ) जहां हरियाणा देश का सबसे कम लिंगानुपात यानी कि प्रति 1000 मर्दों के पीछे 879 महिलाओं वाला राज्य है, वहीं बाल्टीमोर में आज काले रंग की महिला मेयर बनी हुई है, लेकिन इन सब बातों के बावजूद बाल्टीमोर की 33 वर्षीय लड़की चानिता डोविल रोबसन को कछवा गांव के 23 वर्षीय कम्प्यूटर इंजीनियर प्रवीण धनकड़ से शादी करने से कोई नहीं रोक सका।
अमरीकी सामाजिक कार्यकत्र्ता रोबसन और हरियाणवी लड़के का फेसबुक पर एक-दूसरे से प्यार हो गया और दोनों गत शुक्रवार परिणय सूत्र मेें बंध गए। ऐसा करके उन्होंने कई परम्परागत जीवन मूल्यों की उलटबांसी लगवा दी। चानिता न केवल आयु में प्रवीण से बड़ी है बल्कि वह एक नीग्रो महिला भी है।
धनकड़ एक पुलिस कांस्टेबल का बेटा है। उसका कहना है कि उसके पिता ने प्रारम्भ में इस शादी पर एतराज जताया था लेकिन जब मैं अपनी बात पर अड़ा रहा तो वह मान गए। विवाह की रस्म पूर्ण हिन्दू रीति-रिवाजों और सात फेरों सहित सम्पन्न हुर्ई।
चानिता विदेशी बहुओं के उस छोटे से लेकिन तेजी से बढ़ रहे कुनबे का अंग है जिन्होंने हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी मोहब्बत की तलाश की है। इस प्रक्रिया दौरान उन्होंने भारत के सबसे अधिक परम्परावादी समाजों में से एक की सीमाओं की भी थाह पा ली है।
जींद के गांव छतड़ के राष्ट्रीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी राजू पहलवान से शादी करवाने वाली कैलीफोॢनया की 35 वर्षीय जूना पोलाइन्स ने बताया ‘‘यहां कोई भी मुझे घूंघट निकालने को नहीं कहता।’’
राजू पहलवान ने कहा, ‘‘यहां तक कि मेरी 55 वर्षीय मां आज तक अपने सिर से दुपट्टा नीचे नहीं आने देती, लेकिन मेरी पत्नी तो एक अन्य समाज में से आई है जहां कोई पर्दा नहीं करता।’’ गौरतलब है कि राजू पहलवान भी अपनी पत्नी से उम्र में 5 वर्ष छोटा है।
जूना अपने पति के परिवार के साथ स्थानीय मन्दिर में पूजा करने जाती है। उसका कहना है, ‘‘यहां लोग बहुत अच्छे हैं और मैं इस स्थान को बहुत प्यार करती हूं।’’ इन दोनों की शादी भी फेसबुक के माध्यम से ही हुई। भाषा का फर्क भी दोनों के बीच किसी प्रकार का अवरोध नहीं बन सका। दोनों ही टूटी-फूटी हिन्दी और अंग्रेजी के साथ ढेर सारे संकेतों का उपयोग करके काम चला लेते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें