शुक्रवार, 27 मई 2016

हरियाणा के 2और छोरो ने बॉलीवुड में की धमाकेदार एंट्री

(हरियाणा) सोनू शर्मा
रणदीप हुड्डा, सुनील ग्रोवर, मल्लिका सेहरावत,परिणति चौपड़ा, ओमपुरी,जूही चावला, सोनू निगम के बाद अब हरियाणा से बॉलीवुड तक का सफ़र करने वालों की लिस्ट में दो और नाम जुड़ गये है।ये नाम है आकाश चावरिया और संदीप भारद्वाज। रागोपाल वर्मा कुख्यात चन्दन तस्कर पर किलिंग फिल्म वीरप्पन बना रहे हैं।इसमें आकाश वीरप्पन के राइट हैंड का रोल करते दिखेंगे। वीरप्पन का रोल निभाने वाले आकाश चावरिया मूल रूप से रोहतक के पटेल नगर के रहने वाले है। एक्टिंग की वजह से वे अब मुंबई में भी रहते हैं। बता दें कि आकाश ने हरियाणा की ही स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स में बाकायदा एक्टिंग का कोर्स किया है।वे बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए सितंबर 2015 में मुंबई चले गए।इसी दौरान रामगोपाल की इस फिल्म के लिए ऑडिशन चल रहा था, आकाश ने भी ऑडिशन दिया।उन्हें फिल्म में वीरप्पन की गैंग के डाकू के रोल के लिए सिलेक्ट कर लिया गया।बता दे की आकाश मिडिल क्लास फैमिली से हैं और उनके पिता की मौत हो चुकी है।वीरप्पन के अलावा आकाश की एक और फिल्म आने वाली है, इसमें वे मोहम्मद खालिद का किरदार निभाते नजर आएंगे।यह फिल्म रेड लाइट एरिया पर बेस्ड है और साल के अंत तक रिलिज हो सकती है।













वहीं भिवानी के मुढांल गांव के रहने वाले संदीप भारद्धवाज भी बड़े पर्दे की इस फिल्म में नजर आएंगे। वीरप्पनमें भिवानी के गांव मुंढालकलां का यह लाडला मुख्य कलाकार कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की भूमिका में नजर आएगा।यह फिल्म कन्नड़ और तेलगू में दक्षिण भारत में बड़ा नाम कमा चुकी है। दक्षिण भारत में यह कलाकार सर्वश्रेष्ठ कलाकार का अवार्ड पा चुका है। अपने फिल्मी दुनियां में कदम रखने के बारे में संदीप बताते हैं कि उन्होंने आगरा कालेज से आर्ट से पेंटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की। वहीं से थिएटर करने की रुचि जगी। वर्ष 2008 में वह दिल्ली आ गया। थिएटर हस्तियों के साथ गुर सीखे। उसने इस दुनियां में पैर जमाने के लिए करीब 150 फिल्मों के आडिशन दिए। फिल्म वीरप्पनके लिए रामगोपाल वर्मा को उसका चेहरा पसंद आ गया। मेरी तस्वीर मंगवाई गई उस पर वीरप्पन की मूंछें लगाई जो उनको जंच गई और उसे वीरप्पन की भूमिका दे दी गई। अब वीरप्पन के रूप में वह फिल्म में सबके सामने हैं। उनके अलावा लीजा रहे, उषा जाधव, आकाश चावड़िया काम कर रहे हैं। इस फिल्म में कुख्यात चंदन तस्कर के जीवन की कहानी दिखाई गई है।बता दे की वीरप्पन फिल्म आज रिलीज हो गई है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें