(सोनू शर्मा) तीसरे
टी-20 मैच में इंग्लैंड को 75 रनों से शिकस्त देने के बाद भारत के इस खिलाड़ी की
जमकर तारीफ हो रही है. इस खिलाड़ी का नाम है युजवेंद्र चहल. चहल ने इस मैच में 6
विकेट लेकर इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी. चहल ने मात्र 25 रन देकर इंग्लैंड के 6
खिलाड़ियो को पैविलियन का रास्ता दिखाया।इससे पहले भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे मैच में 8 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया के
युवा गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को एक समय तीन विकेट पर 106 रन की शानदार स्थिति को 34.3 ओवर में 126 रन पर समेट दिया। जींद के लेग स्पिनर
गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 25 रन पर तीन और सिरसा के बरिंदर सरां ने
2 विकेट लिए।
युजवेंद्र अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरिअर
के दूसरे ही मैच में ‘मैन ऑफ मैच’ चुने गए। भारत ने 26.5 ओवर में दो विकेट पर 129 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली।
इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे 15 जून को खेला जाएगा।
महेंद्र सिंह धोनी ने 20 महीने के लंबे अंतराल के बाद अपनी
कप्तानी में वनडे सीरीज जीती है। उनकी कप्तानी में भारत ने आखिरी बार अक्टूबर 2014 में घरेलू जमीन पर वेस्टइंडीज से वनडे
सीरीज जीती थी।
25 वर्षीय
लेग स्पिनर ने कहा,
"मेरी गेंदों पर
जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने शुरू में प्रहार किए। मैं स्टंप-टू-स्टंप लाइन पर
गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था लेकिन माही भाई (धोनी) ने मुझे हवा में गेंद को
धीमा रखने की सलाह दी थी और मैंने उनकी सलाह पर काम किया। यह रणनीति सफल रही।
विकेट धीमा था और मैंने गेंदबाजी का भरपूर आनंद लिया।
आइये जानते है कौन है युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल हरियाणा के जींद जिले के रहने
वाले है उनके एडवोकेट पिता केके चहल का सपना था कि उनका इकलौता बेटा क्रिकेटर बने
और इंडिया के लिए खेले। इसके लिए उन्होंने कम मेहनत नहीं की। खेत में पिच बनाकर
बेटे को प्रैक्टिस कराया। स्टेडियम घर से दूर था और वहां पूरी सुविधाएं नहीं थीं। युजवेंद्र 6-7 साल की उम्र से क्रिकेट
खेलने लगा था। पढ़ाई में मन लगता नहीं था।2004 में क्रिकेट के प्रति उसका लगाव
देखकर मैंने अपने डेढ़ एकड़ खेत में उसके लिए पिच बनवाई। यहीं वह सुबह-शाम
प्रैक्टिस करता था।2011 तक उसने खेत में ही प्रैक्टिस की। जब उसका अंडर-19 में
सिलेक्शन हुआ तो मुझे पहली बार लगा कि एक दिन हमारा सपना जरूर सच होगा।’
ऑलराउंडर प्लेयर हैं युजवेंद्र
युजवेंद्र लेग स्पिनर होने के साथ एक उम्दा
ऑलराउंडर भी हैं। हिमाचल के खिलाफ रणजी में 152 रनों की यादगार पारी खेल चुके
हैं।आईपीएल के इस सीजन में तो अब तक के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।बेटे
की सफलता से खुश माता- पिता ने कहा, ‘आखिर
युजवेंद्र की मेहनत रंग लाई। हमारा सपना बस पूरा होने को है।’
बेंगलुरु के स्टार प्लेयर हैं चहल
19 विकेट लेकर आईपीएल के इस सीजन में अब तक
नंबर वन गेंदबाज।11मैच खेले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए।2015 में भी आरसीबी के
सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर रहे।उस सीजन में 15 मैचों में 23 विकेट लिए
थे।ओवरऑल आईपीएल सीजन के तीसरे बेस्ट बॉलर बनें। टी-20फॉर्मेट में अब तक 80 विकेट
ले चुके हैं 77 मैंचों में।


